रेसिपी: सिर्फ 5 मिनट में झटपट तैयार करें चॉकलेट मग केक और फटाफट मिटाए भूख
रेसिपी: सिर्फ 5 मिनट में झटपट तैयार करें चॉकलेट मग केक और फटाफट मिटाए भूख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दोस्तों यूं तो केक हर किसी का फैवरेट होता है। खासतौर पर बच्चे और यंगस्टर्स को तो इसे खूब पसंद करते हैं। अगर अचानक कभी आपका चॉकलेट केक खाने का मन करें तो आप इस झटपट तैयार होने वाले चॉकलेट मग केक को बनाकर कभी भी खा सकते हैं।
सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बनाने में बेहद कम वक्त लगता है और यह काफी आसानी से तैयार भी हो जाता है। इस चॉकलेट मग केक को आप माइक्रोवेव में सिर्फ 5 मिनट के अंदर तैयार कर सकते हैं। तो क्या आप रेडी हैं मग केक बनाने के लिए। आइए जानते हैं मग केक बनाने की रेसिपी...
चॉकलेट मग केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
- 4 चम्मच मैदा
- 3 चम्मच पिसी हुई चीनी
- 2 चम्मच कोको पाउडर
- आधा चम्मच बेकिंग पाउडर
- आधा चम्मच बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
- 2 चम्मच दूध
- 1 चम्मच मक्खन
- आधा चम्मच क्रीम
- आधा चम्मच सिरका
- चॉकलेट एसेंस
- चोको चिप्स
- माइक्रोवेव में 2 मिनट तक बेक करें
- चॉकलेट सिरप
बनाने की विधि-
चॉकलेट मग केक बनाने के लिए सबसे पहले एक कप में 4 चम्मच मैदा, 3 चम्मच पिसी हुई चीनी, 2 चम्मच कोको पाउडर, आधा चम्मच बेकिंग पाउडर और आधा चम्मच बेकिंग सोडा लें और चम्मच से अच्छी तरह से मिलाएं। एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसके बाद इस पेस्ट में 2 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क, 2 चम्मच दूध, 1 चम्मच मक्खन, आधा चम्मच क्रीम, आधा चम्मच सिरका और चॉकलेट एसेंस डालकर अच्छें से मिलाएं। इसके बाद ऊपर से चोको चिप्स डालें और माइक्रोवेव में 2 मिनट तक बेक करें। आपका चॉकलेट मग केक तैयार है। इसमें ऊपर से चॉकलेट सिरप डालकर सर्व कर दें।