RECIPE: चीज और ब्रेड से स्नैक्स को बनाए स्पेशल, 3 आसान स्टेप से बनाएं "ब्रेड चीज रोल"
RECIPE: चीज और ब्रेड से स्नैक्स को बनाए स्पेशल, 3 आसान स्टेप से बनाएं "ब्रेड चीज रोल"
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्नैक्स को स्पेशल और डिफरेंट टेस्ट देने के लिए ब्रेड और चीज से अच्छा ऑप्शन शायद ही कोई दूसरा हो और उसमें जब चिल्ली फ्लैक्स का तड़का लग जाए तो स्नैक्स और भी बेहतरीन हो जाता है। इसलिए bhaskarhindi.com आपके लिए ब्रेड से बना इजी एंड टेस्टी रेसिपी लेकर आया है। इस टेस्टी डिश का नाम है "ब्रेड चीज रोल"। इसे बनाना बेहद ही आसान है। तो चलिए घर पर बनाते हैं टेस्टी एंड स्पेशल "ब्रेड चीज रोल"।
सामग्री:
- मोजरेला चीज
- 1/4 चम्मच चिल्ली फ्लैक्स
- 1/4 चम्मच काली मिर्च
- नमक स्वादानुसार
- ओलिव ऑयल
- कटे हुए ब्रेड
RECIPE: मिल्क को दें डिफरेंट टेस्ट, कॉफी और चॉकलेट से बनाएं "हॉट चॉकलेट मिल्क"
बनाने की विधि:
1. मोजरेला चीज को लंबाई में काटे
2. एक बाउल में 1/4 चम्मच चिल्ली फ्लैक्स, 1/4 चम्मच काली मिर्च, नमक स्वादानुसार, ओलिव ऑयल डालकर उसमें कटे हुए चीज डालें और अच्छे से मिला लें
3. कटे हुए ब्रेड को बेल लें
4. मोजरेला स्टिक को ब्रेड में रोल करें
5. ऑलिव ऑयल लगाकर 10 मिनट तक तवे पर बेक करें
तैयार है टेस्टी "ब्रेड चीज रोल"। इसे आप टोमेटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।