5 मिनट में बनाए मसाला काजू ये हेल्दी भी हैं और टेस्टी भी हैं
रेसिपी 5 मिनट में बनाए मसाला काजू ये हेल्दी भी हैं और टेस्टी भी हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शाम की चाय के साथ लोगों को अक्सर कुछ चटपटा खाने का मन करता है। इसी लिए आज हम आप को एक शानदार रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो केवल खाने में स्वादिष्ट नहीं बल्कि सेहत से भी भरपूर हैं। ये रेसिपी बस 5 मिनटो में बन कर तैयार हो जाती हैं। आजकल मार्केट में की तरह के नमकीन मिलते हैं। कई बार यह नमकीन बहुत महंगे होते है और बाहर का खाना खाने से आप की सेहत को नुकसान भी पंहुचता हैं। अगर आप भी एक अच्छे स्नैक्स रेसिपी की तलाश कर रहे हैं तो चटपटा काजू कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं।
इसे बनाने के लिए ना आपको ज्यादा तेल चाहिए होगा और न ही आपका ज्यादा टाइम लगेगा। इस में आप मसालों को काजू के साथ मिक्स करके कुछ मिनट के लिए भुने गे और यह रेसिपी बन कर तैयार हो जाएंगी। तो चलिए आप को बताते हैं, की इस रेसिपी को बनाने के लिए आप को किनकिन-किन चीजों को जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने का क्या तरीका हैं।
मसाला काजू बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
काजू-आधा किलो
पुदीना पाउडर- 3 चम्मच
चाट मसाला- 2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
मक्खन-2 चम्मच
वीडियो क्रेडिट-Kitchen Rockz