इस रमजान महमानों के लिए बनाएं ब्रेड कस्टर्ड पुडिंग, इस आसान रेसिपी से
रेसिपी इस रमजान महमानों के लिए बनाएं ब्रेड कस्टर्ड पुडिंग, इस आसान रेसिपी से
Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-07 10:07 GMT
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। रमजान का महीना मुस्लिम धर्म के लिए बेहद खास होता है। इस माह सभी मुस्लिम धर्म के लोग पुरे महीने भर रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस साल रमजान की शुरुआत 23 मार्च से हो चुकी हैं। इस खास पर्व पर सभी लोग एक-दूसरे से मिलते-जुलते है, खुशियां मनाते हैं एवं साथ मिलकर रोजा रखते हैं। रोजा के दौरान सहरी के समय और रोजा इफ्तार के बाद ही कुछ भी खाया-पिया जाता है। अगर आप भी रमजान में रोजा रखते हैं तो हम आपके लिए ब्रेड़ कस्टर्ड पुडिंग बनानें की बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं। जो आपको बहुत पसंद आएगी।
सामग्रीः
- 8 ब्रेड
- घी या बट्टर
- 3 कप दूध
- 3 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
- 1/2 कप शक्कर
- 1 कप विह्पड क्रिम
- ड्राइ फ्रूटस्
विडियो क्रेडिटः cooking with Benazir