सर्दियों में बनाएं अनानास और बादाम का टेस्टी हलवा, सेहत के लिए है फायदेमंद

रेसिपी सर्दियों में बनाएं अनानास और बादाम का टेस्टी हलवा, सेहत के लिए है फायदेमंद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-28 08:54 GMT

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में हमें कई तरह की चाजों को खाने का मन करता है। सर्दियों में कई तरह के मौसमी फल बाजार में आते हैं। जोकि हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। अगर आप को फलों में अनानास पसंद है तो आप इसकी मदद से अनानास और बादाम का टेस्टी और हेल्दी हलवा बना कर तैयार कर सकती हैं। खासतौर पर बच्चों को इस हलवे को खिलाएं। इससे ठंड लगने से बचाव होगा। इसे बनाना बेहद ही आसान है और यह कम समय में बनकर तैयार हो जाता है। 

सामग्री :

  • अनानास – 1, छिला और कटा हुआ
  • देसी घी - ¼ कप
  • सूजी - ½ कप
  • चीनी - 1/3 कप
  • पिस्ता (कटा हुआ) - 1 टेबल स्पून
  • बादाम (कटे हुए) - 1 टेबल स्पून

वीडियो क्रेडिट- Papa Mummy Kitchen - Marwadi

Tags:    

Similar News