रेसिपी: ब्रेड बन से बनाएं ऐसा नाश्ता जिसे देखते ही भूख 10 गुना बढ़ जाये

रेसिपी: ब्रेड बन से बनाएं ऐसा नाश्ता जिसे देखते ही भूख 10 गुना बढ़ जाये

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-19 11:28 GMT
रेसिपी: ब्रेड बन से बनाएं ऐसा नाश्ता जिसे देखते ही भूख 10 गुना बढ़ जाये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह के समय भूख लगने पर नास्ता में कुछ अच्छी डिश खाने को मिल जाए, तो पूरे दिन इसका स्वाद याद रहता है। ऐसी कई चीजें बाजार में मिलती हैं, लेकिन घर पर बने नास्ते की बात ही अलग है। ऐसे में हम आपको "कुक विद रजिया" के किचन से एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो मजेदार है। इसे आप बच्चों के टिफिन के लिए तैयार कर सकते हैं। साथ ही अपने नास्ते के लिए भी इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है। 

ये रेसिपी है ""ब्रेड बन"", जिसे बनाने की विधि आसान है। इसे तैयार करने के लिए किस सामग्री की आवश्यकता होगी और कैसे इसे तैयार किया जाए। आइए जानते हैं...

ओडिशा स्पेशल छेना स्टीम रेसिपी

सामग्री:

1 छोटे आकार का बारीक कटा हुआ प्याज
2. "एक छोटे आकार का बारीक कटा हुआ गाजर
3. 2 चम्मच बारीक कटी शिमला मिर्च
4. 2 टीस्पून बारीक कटा हुआ टमाटर
5. ¼ कप कटी हुई गोभी

बच्चों के लिए बनाएं "बनाना चोको चिप्स मफिन्स"

6. ½ कप कद्दूकस पनीर किया हुआ पनीर
7. नमक स्वादानुसार 
8. ½ चम्मच चिली फ्लेक्स
9. ½ छोटा चम्मच अजवायन
10.1 टीस्पून "पिज्जा  सॉस
11.3 राउंड बन्स
12. मक्खन
13. चांदी का वर्क

Tags:    

Similar News