सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं सॉफ्ट क्रीमी केक, जानें रेसिपी

क्रीमी केक सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं सॉफ्ट क्रीमी केक, जानें रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-28 12:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केक तो लगभग सभी को पसंद होता है, फिर चाहे बात हो बच्चों की या बड़ों की। बाजार में मिलने वाले तरह तरह के केक देखकर मुंह में पानी आ ही जाता है, लेकिन कई बार इसे घर पर बनाने पर वो स्वाद गायब हो जाता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक आसान रेसिपी।

इस रेसिपी में आपको केक की कोई सामग्री नहीं लगेगी बल्कि सिर्फ 10 मिनट में कुछ ही सामान से सॉफ्ट क्रीमी केक तैयार हो जाएगा। यह केक ना सिर्फ आपको ब​ल्कि बच्चों को भी खूब पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

सामग्री 
पानी- 1 कप
चीनी- 1/2 कप
फूड कलर- 2 बूंद
इलायची पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
दूध- 2 कप (500 मिली)
चीनी- 3 बड़े चम्मच
दूध- 5 बड़े चम्मच
कस्टर्ड पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
मक्के का आटा- 2 बड़े चम्मच
दूध मलाई- 2 टेबल स्पून
टोस्टी/रस्क
डेसिकेटेड कोकोनट

वीडियो क्रेडिट: Cook With Parul

Tags:    

Similar News