Icecream: अब सिर्फ 2 मिनट में बनाएं आइसक्रीम या रबड़ी, जानें इंस्टेंट रेसिपी
Icecream: अब सिर्फ 2 मिनट में बनाएं आइसक्रीम या रबड़ी, जानें इंस्टेंट रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आ चुका है और बाजार में ठंडी ठंडी चीजें मिलना शुरू हो गई हैं। फिर बात हो रबड़ी या मठका आइसक्रीम की या फिर दूध बॉटली की। लगभग सभी को दूध से बनी ये चीजें पसंद आती हैं। हालांकि इन्हें बाजार की जगह घर पर भी बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है।
आज हम आपको कुक विथ पारुल के जरिए "इंस्टेंट कुल्फी रबड़ी रीमिक्स" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। इससे आप सिर्फ 2 मिनट का समय लगता है। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
बाजार जैसे क्रिस्पी और स्वादिष्ट चिप्स बनाएं, जानें सीक्रेट रेसिपी
सामग्री मात्रा
चीनी 5 बड़े चम्मच
ब्रेड 4 स्लाइस
मिल्क पाउडर 2 कप
कॉर्न स्टॉर्च 2 बड़ा चम्मच
इलायची पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
कटा हुआ बादाम 10
कटा हुआ पिस्ता
केसर स्ट्रैंड्स
रबड़ी के लिए
दूध 1/2 लीटर
तैयार प्री मिक्स 1 कप
दूध की बोतल के लिए
दूध 3 कप
तैयार प्री मिक्स 1 कप
कुल्फी के लिए
दूध 1/2 लीटर
तैयार प्री मिक्स 1 कप