घर पर बनाएं गुलाबजामुन जैसा रसीला आंवला मुरब्बा, यहां देखिए सीक्रेट रेसिपी

रेसिपी घर पर बनाएं गुलाबजामुन जैसा रसीला आंवला मुरब्बा, यहां देखिए सीक्रेट रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-27 12:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है, इसी के साथ आंवले का सीजन भी आ गय है। आंवला सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है, इसके सेवन मात्र से कई बीमारियों में आराम मिलता है। कई लोग इसकी चटनी बनाते हैं तो कुछ मुरब्बा। कुछ लोग मुरब्बा बाजार से खरीद कर लाते हैं क्यों कि घर पर उसे बनाना काफी मेहनत भरा काम होता है। अगर आपको भी आंवले का मुरब्बा बनाना एक मुश्किल भरा काम लगता है तो, आज हम आपकी मुश्किल आसान करने जा रहें हैं। हम लेकर आएं हैं आंवला मुरब्बा की आसान और दिल को खुश करने रेसिपी। यहां देखिए Kabita"s Kitchen का यह वीडियो। 
वीडियो क्रेडिट - Kabita"s Kitchen 
आंवला मुरब्बा सामग्री

आंवला (आंवला) - 1 किलो
चीनी - 1/2 किलो
गुड़ (गुड़)- 250 ग्राम
इलायची - 4

Tags:    

Similar News