काबुली चने से बनाएं स्वादिष्ट टिक्की मिनटों में, इस आसान रेसिपी से
रेसिपी काबुली चने से बनाएं स्वादिष्ट टिक्की मिनटों में, इस आसान रेसिपी से
Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-14 09:19 GMT
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। शाम की चाय के साथ कुछ टेस्टी खाने का दिल करता है। तो काबुली चने की टिक्की बनाकर तैयार करें। ये ना केवल चटपटी और टेस्टी बनेगी बल्कि ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है। काबुली चने की टिक्की बनाने के लिए आपको पहले से तैयारी करने की जरूरत होती है। ये स्वादिष्ट टिक्की मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है। इससे एक बार खाने के बाद आप इसे बार बार बनाएंगें। ये बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी बेहद पसंद आती हैं। तो चलिए जानते है इसे बनाने की लाजवाब रेसिपी-
काबुली चने की टिक्की बनाने की सामग्री
- एक कप काबुली चना,
- हरा प्याज
- सफेद तिल दो चम्च,
- नींबू का रस,
- प्याज बारीक कटा हुआ,
- हरा धनिया,
- लहसुन की कलियां,
- भुना जीरा,
- नमक स्वादानुसार,
- हरी मिर्च,
- तलने के लिए तेल।
वीडियो क्रेडिट- Shilpa Shetty Kundra