ऑरेंज का जूस नहीं इस बार बनाएं ऑरेंज की स्वादिष्ट बर्फी, इम्यूनिटी होगी बूस्ट

रेसिपी ऑरेंज का जूस नहीं इस बार बनाएं ऑरेंज की स्वादिष्ट बर्फी, इम्यूनिटी होगी बूस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-13 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया हैं और गर्मी का मौसम आते ही हमे ऑरेंज की याद आने लगती हैं। समर सीजन में हमे बाजार में ऑरेंज हर जगह देखने को मिलते हैं। वहीं सब गर्मीयों में संतरे का जूस और शेक आदि पीते हैं। संतरा हमारे हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। इसे खाने से हमारे शरीर को कई तरह के लाभ होते हैं ये हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मदद करता है। हमारे देश में कोई भी त्यौहार बिना मिठाई के पुरा नहीं होता है कोई भी खास दिन मिठाई बिना तो पुरा नहीं होता है। आज हम आपको लिए ऑरेंज की स्वादिष्ट बर्फी बनाने की एक शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। जो आपको एक अलग और नया टेस्ट देगी। 

सामग्री

  • 5 किन्नू/संतरा
  • ½ कप दूध
  • 1 मिल्क पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच घी
  • ¾ कप चीनी
  • ऑरेंज फूड कलर 3 पिंच
  •  1 और 1/2 कप सूखा नारियल
  • 1 छोटा चम्मच ऑरेंज एसेंस
  • चाँदी का वर्क

वीडियो क्रेडिट- Sonal Ki Rasoi

Tags:    

Similar News