इस ईद महमानों को खिलाएं नवाबी सेवइया, यहां रही शानदार रेसिपी
रेसिपी इस ईद महमानों को खिलाएं नवाबी सेवइया, यहां रही शानदार रेसिपी
Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 11:57 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रमजान का महीना मुस्लिम धर्म के लिए बेहद खास होता है। इस माह सभी मुस्लिम धर्म के लोग पुरे महीने भर रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। वहीं पुरे देश में 21 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। इस खास पर्व पर सभी लोग एक-दूसरे से मिलते-जुलते है, खुशियां मनाते हैं एवं साथ मिलकर ईद के इस त्यौहार को बनाते हैं। इस दिन मुस्लिम धर्म के लोग घर आएं महमानों को सेवइया खिला कर उनका स्वागत करते हैं। इसलिए इस खास पर्व को और खास बनाने के लिए हम एक शानदार रेसिपी लेकर आएं है जिसकी मदद से आप एक दम अलग और टेस्टी सेवइया बना पाएंगी। नवाबी सेवइया आपके महमानों को भी बेहद पसंद आएंगी।
सामग्री:
- 3-4 बड़े चम्मच घी
- पतली सेवइया
- 1/4 कप पिसी चीनी
- 2-3 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर
- चुटकी भर खाने का रंग
- 1 लीटर दूध
- 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
- 2 टी स्पून कस्टर्ड पाउडर
- 1/2 कप मीठा गाढ़ा दूध/200 ग्राम
- सजाने के लिए मेवे
वीडियो क्रेडिट- Kanak's Kitchen Hindi