घर पर इस आसान तरीके से बनाएं बाजार जैसी कोकोनट कूकीज

रेसिपी घर पर इस आसान तरीके से बनाएं बाजार जैसी कोकोनट कूकीज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-21 11:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस का त्यौहार काफी नजदीक है। लगभग सभी लोग क्रिसमस की तैयारीयों में जुटे हुए हैं और पार्टी की तैयारियां कर रहें हैं। आज हम आपके लिए बहुत ही दिलचस्प रेसिपी लेकर आएं है। जिससे आप घर पर ही बाजार जैसी कोकोनट कूकीज बना सकती है।आजकल बाजार में ढेरों तरह की कूकीज मिलती है। लेकिन घर में बनी कूकीज  का स्वाद ही कुछ अलग होता है। साथ ही हमें किसी भी प्रकार की मिलावट का डर भी नहीं रहता है और आप घर पर ही कम समय में इसे बना सकते हैं। यहां देखे इसकी रेसिपी। 

वीडियो क्रेडिट -Aarti Madan

कोकोनट कुकीज के लिए सामग्री:

 मक्खन, नमकीन या बिना नमक वाला -  ½ कप (113 ग्राम)
 कैस्टर शुगर-  ¾ कप (150 ग्राम) 
 सूखा नारियल - 1 कप (100 ग्राम)
 मैदा - 1 कप (128 ग्राम)
 बेकिंग पाउडर-  ½ छोटा चम्मच
  दूध - 3-4 बड़े चम्मच

Tags:    

Similar News