Recipe: चाय के शौकीनों के लिए खास चॉकलेट टी, आप भी करें ट्राई
Recipe: चाय के शौकीनों के लिए खास चॉकलेट टी, आप भी करें ट्राई
Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-25 07:28 GMT
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। दुनिया में चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसे पानी के बाद सबसे ज्यादा पिया जाता है। इसकी डिमांड को देखते हुए, इसकी कई वैरायटी बाजार में देखने मिल जाती है। आपने भी अदरक, इलाचयी, मसाला जैसी कई वैरायटी की चाय पी होगी। लेकिन आपने कभी चॉकलेट वाली चाय पी है। अगर नहीं! तो हम आपको बता रहे चॉकलेट वाली चाय की रेसिपी के बारे में...
चाय की सौंधी खुश्बू के साथ जब चॉकलेट को मिलाया जाता है तो इसका अलग ही स्वाद आता है। इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है। इसे भी नॉर्मल चाय की तरह ही बनाया जाता है। बस इसे बनाते वक्त चॉकलेट को एड कर दिया जाता है। आइए जानें कैसे..
यह भी पढ़े: घर पर बनाएं ओरियो कोल्ड कॉफी, आसान है रेसिपी
सामग्री:
- दो कप पानी
- आधा छोटा चम्मच चाय पत्ती
- दो छोटी इलायची
- दो छोटे टुकड़े दालचीनी
- दूध
- शक्कर (आपके स्वाद अनुसार)
- एक टुकड़ा चॉकलेट