एक बार जरूर ट्राई करें तड़के वाले दही भल्ले, जाने आसान रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-11 12:14 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दही भल्ले सुनते ही हमारे दिमाग में ठंडे दही का ख्याल आने लगता है। दही भल्ले एक ऐसी डिश है जिसे लोग साल के 12 महीने खाना पसंद करते है। इसे बनाने के बहुत से तरीके होते है लोग इसे पापड़ी चाट के साथ खाना पसंद करते है या इसे इमली की मीठी चटनी के साथ खाते है जो इसके स्वाद को और भी जायकेदार बनाते है। लेकिन क्या कभी आपने तड़के वाले दही भल्ले के बारे में सुना है ? जी हां आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तड़के वाले दही भल्ले इसका स्वाद सभी डिश से अलग हटकर होता है। आईए जानते है इसकी आसान सी रेसिपी

सामग्री

बेसन 2 कप

पानी1कप

नमक 3/4 छोटा चम्मच

जीरा 1 छोटा चम्मच

बेकिंग सोडा 1/2 छोटा चम्मच

दही/दही 1 किग्रा

नमक 1 छोटा चम्मच

लाल मिर्च के गुच्छे 1/2 छोटा चम्मच

तेल 3tbs

लाल मिर्च के गुच्छे 1/2 छोटा चम्मच

जीरा 1 छोटा चम्मच

गोल लाल मिर्च 2

पुदीने के पत्ते 3

वीडियो क्रेडिट- Kun Foods

Tags:    

Similar News