गणतंत्र दिवस स्पेशल: गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाएं स्पेशल तिरंगा बर्फी, इस आसान रेसिपी से
- गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाएं स्पेशल तिरंगा बर्फी
- इस आसान रेसिपी से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस को आने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस दिन पूरे देश में जश्र्न का माहौल होता है। मिठाईयां बांटी जाती हैं शहीदों को याद किया जाता है। वैसे भी मिठाई के बिना तो कोई भी त्यौहार जैसे अधूरा सा लगता है। अगर आप भी 26 जनवरी को कुछ मिठा बनाने का सोच रहीं तो आप तिरंगा बर्फी बना कर तैयार कर सकती हैं। अगर आप इसे बना कर तैयार करती हैं तो ये सभी को पसंद आएगी और यूनिक भी लगेगी। इसे बनाने के लिए बेहद ही कम सामग्री की आवश्यकता होती है। और इसे बनाने में बेहद ही कम समय लगता है। ये खाने में भी बेहद स्वादिष्ट बनती है।
यह भी पढ़े -मोमोज खाने के हैं शौकीन तो, इस आसान रेसिपी से बनाएं आटे के हेल्दी मोमोज
सामग्री
दूध - 1 कप/250 मिली
दूध पाउडर - 2 कप / 200 ग्राम
घी - 3 बड़े चम्मच / 45 ग्राम
चीनी - 1/2 कप
अनसाल्टेड पिस्ता - 2 बड़े चम्मच (उबले, छिले और मसले हुए)
सूखा नारियल - 3 बड़े चम्मच (ताजा इस्तेमाल किया जा सकता है)
केसर के धागे - चुटकीभर
पानी - 1 बड़ा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- CookingShooking