छठ स्पेशल: छठ पर बनाएं स्पेशल रसिया, इस आसान रेसिपी से
Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 13:28 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छठ महापर्व की शुरुआत आज से हो चुकी है। छठ पूजा के मौके पर सूर्य को अर्घ देकर उपवास की शुरुआत होती है। 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है। यह हिंदू धर्म के सबसे बड़े और कठिन त्योहारों में से एक है। आस्था का पर्व छठ पूजा संतान की लंबी आयु और परिवार में सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है। चार दिन के इस महापर्व में व्रती महिला एंव पुरुष 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव-छठी मईया की पूजा करते हैं। छठ पूजा अपने प्रसाद के लिए भी प्रसिद्ध है। इस दिन रसिया बनाने का भी विशेष महत्व है ऐसे में आप इस आसान रेसिपी से इसे बना कर तैयार कर सकते हैं।
सामग्री-
चावल। ½ कप
गुड़। ½ कप
पानी। 1½ कप
हरी इलायची पाउडर. ¼ छोटा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Taste of India