दिवाली स्पेशल: दिवाली पर बनाएं सूजी के लड्डू, इस स्वीट से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-11 12:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का सबसे पसंदीदा त्योहार दिवाली है। कल पूरे देश में धूम धाम से दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। बता दें कि छोटी दिवाली से ही लोगों के घरों में मेहमानों का आना-जाना शुरू हो जाता है। ऐसे में मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए मार्केट जैसी घर पर ही मिठाई बनाएं। क्योकि कई बार मार्केट की मिठाइयों में मिलावट होती है, जो सेहत के लिए नुकसादायक हैं। इसलिए आज हम आपको सूजी के लड्डू बनाना बताएंगे। जिसे आप बड़ी ही आसानी से घर पर बना कर तैयार कर सकते हैंँ।

सामग्री-

सूजी - 1 cup

किसा हुआ नारियल - 1/4 cup

दूध - 1.5 cup

चीनी - 3/4 cup

घी - 2 tbsp

काजू - 2 tbsp

बादाम - 2 tbsp

किशमिश

पिस्ता

इलायची पाउडर - 1/2 tsp

वीडियो क्रेडिट- Cook With Parul

Tags:    

Similar News