राष्ट्रीय आम दिवस पर इस आसान रेसिपी के साथ बनाइए आम का श्रीखंड
- फलों के राजा से बनाइए यह टेस्टी रेसिपी
- आम के सीजन में खाइए आम का श्रीखंड
Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-22 09:39 GMT
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर साल आज ही के दिन यानि 22 जुलाई को हमारे देश में राष्ट्रीय आम दिवस मनाया जाता है। देश का राष्ट्रीय फल और फलों का राजा आम सभी को पसंद होता है। कच्चे और खट्टे आम से लेकर पके और रसीले आम दोनों से कई तरह की टेस्टी डीस बनाई जाती है। जिसे बड़े से लेकर बुढ़े तक सभी खाना पसंद करते हैं। आज हम आपको पके और रसीले आमों से बनने वाले अमराखंड यानि मैंगो श्रीखंड के बारे में बताने वाले हैं। इस पारंपरिक महाराष्ट्रीयन मिठाई को आप बड़ी ही आसानी से घर में बना सकते हैं।
सामग्री
- सादा दही
- आम की प्यूरी
- केसर
- पिसी चीनी
- पिसी हुई इलायची
Video Credit- CookingShooking Hindi