इंटरनेशनल चॉकलेट डे को बनाएं स्पेशल, बच्चों के लिए घर पर बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी चॉकलेट केक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-06 12:47 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है। आज के समय में तो चॉकलेट को एक मिठाई के रूप में और उपहार के रूप में भी दिया जाने लगा है। वर्ल्ड चॉकलेट डे का इतिहास 1550 से शुरू होता है, जब यूरोप में इससे मीठे पेय पदार्थ बनाया गया। वर्ल्ड चॉकलेट डे का पहला आयोजन साल 2009 में हुआ था। चॉकलेट डे बच्चों के लिए बेहद ही खास होता है। अगर आप भी अपने बच्चों को चॉकलेट डे पर कुछ बनाकर खिलाना चाहती हैं ओर उन्हे सरप्राइज देना चाहती हैं तो आप चॉकलेट केक बनाकर उन्हें खिला सकती हैं। घर पर बना चॉकलेट केक उनकी हेल्थ के लिए भी सही होगा ओर टेस्टी लगेगा। चॉकलेट केक बनना बेहद ही आसान है। 

नम चॉकलेट केक के लिए सामग्री

 जैतून का तेल - 1/4 कप (50 मिली)

 ब्राउन शुगर - 1/2 कप (80 ग्राम)

दूध - 3/4 कप

सिरका - 1/2 बड़ा चम्मच

मैदा - 1 कप (125 ग्राम)

कोको पाउडर - 1/4 कप (20 ग्राम)

बेकिंग पाउडर - 3/4 चम्मच

 बेकिंग सोडा - 1/4 छोटा चम्मच

चॉकलेट स्प्रेड के लिए:

चीनी पाउडर - 1/2 कप (80 ग्राम)

कोको पाउडर - 1/4 कप (20 ग्राम)

 दूध - 1/4 कप (50 मिली) + 4 बड़े चम्मच

जैतून का तेल - 1/4 कप (50 मिली)

 चोको चिप्स

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

Tags:    

Similar News