सावन के व्रत में बनाएं हेल्दी और टेस्टी मखाने की खीर, जाने रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 12:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने का विशेष महत्व होता है। इस महीने में शिव की अराधना मात्र से ही व्यक्ति की हर मुराद पूरी हो जाती है। हालांकि साल 2023 का सावन कई मायनो में काफी खास है , क्योंकि इस बार का सावन दो महीने का है जिसमें सावन सोमवार व्रतों की संख्या 8 होगी। सावन में पूजा- पाठ के अलावा व्रत का भी खास महत्व है। व्रत के दौरान समझ नहीं आता कि फलाहार में ऐसा क्या बनाया जाए जो स्वादिष्ट होने के साथ- साथ सेहत को नुकसान भी न हो। आगर आपको एकदम हल्का फुल्का बिना तेल और मसाले का फलाहार बनाना है , तो आप मखाने की खीर बना सकते है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को खीर प्रिय है और सावन में खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए। इसलिए आज हम आपको मखाने की खीर बनाना बताएंगे जो कि बनाने में एकदम आसान है और खानें स्वादिष्ट है।

सामग्री-

2 चम्मच घी

2 कप मखाना

1 लीटर दूध - उबला हुआ

पिस्ते

बादाम

किशमिश

1/2 कप चीनी

बादाम का पाउडर

केसर

वीडियो क्रेडिट- Swaad Anusaar

Tags:    

Similar News