बकरीद पर मेहमानों का किमामी सेवई से मुंह कराएं मीठा, यहां रही आसान रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-27 12:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुर देश में 29 जून को बकरीद या ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी। मुस्लिम धर्म में यह ईद-उल-फितर के बाद यह बड़ा त्यौहार है और बेहद खास है। इस खास दिन पर सभी लोग एक- दूसरे से मिलते- जुलते है और खुशियां मनाते है। इस ईद पर लोगों के घरों में बकरे की कुरबानी होती है और ईद की दावत होती। ईद की दावत पर मटन तो बना ही है पर कोई भी त्यौहार मीठे के बिना पूरा नहीं होता है। इस लिए मीठा बनाना तो जरुरी है। इसलिए आज हम आपको लिए सबसे फेवरेट किमामी सेवई की रेसिपी लेकर आएं है जिसकी मदद से आप बकरीद पर इसे आसानी से बना कर सबका मुंह मीठा करा सकती हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है।

सामग्री-

-मखाना 1 कप

-शुद्ध घी 1/2 कप

- सेवई 250 ग्राम

-हरी इलायची पाउडर 1/4 छोटी चम्मच

-लाल फूड कलर 2-3 चुटकी

-हरी इलायची 3

-लौंग 3

-किशमिश

-काजू

-बादाम

-खोया या मावा 250 ग्राम

-गर्म दूध 200 मि.ली

-पानी 500 मि.ली

वीडियो क्रेडिट- Fatima's Kitchen Recipes

Tags:    

Similar News