सावन सोमवार व्रत में बनाएं स्वादिष्ट अप्पे, इस आसान रेसिपी के साथ
- सावन सोमवार व्रत स्पेशल रेसिपी
- व्रत स्पेशल स्वादिष्ट अप्पे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देवो के देव महादेव का पावन महीना सावन चल रहा है। इस पावन महीने में भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए हर सोमवार को व्रत रखते हैं। इस दौरान वह केवल फलाहारी खाना ही खा सकते हैं। अब चूंकि इस बार सावन के इस पावन महीने में चार नहीं बल्कि आठ सोमवार रहने वाले हैं। इसलिए लगातार आठ सोमवार व्रत रखने से शरीर की एनर्जी के साथ-साथ व्रत में खाई जाने वाली डीस का ऑप्शन भी खत्म हो जाता है। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आप व्रत के खाने को भी इंट्रस्टिंग बना सकते है। हम आपको आज व्रत के लिए अप्पे बनाना बताएंगे। ये खाने मं बेहद ही स्वादिष्ट लगते हैं।
समाग्री
समा के चावल
दही
हरी मिर्च
आलू
काला नमकhttps://youtu.be/vkFQbT0UkDI
काली मिर्च पाउडर
अमचूर
इनो
सामग्री- indian cooking gallery