क्रिसमस स्पेशल: क्रिसमस में इस आसान रेसिपी से बनाएं चॉकलेट केक, मेहमान भी करेंगे तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस के त्योहार को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ये त्योहार हर साल 25 दिसंबर को दुनिया के अधिकांश देशों में मनाया जाता है। क्रिसमस डे का दिन 'ईसा मसीह' के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन ईसाइयों के साथ-साथ सभी धर्मों के लोग सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन पर जगह पर केक कट करके इस दिन को मनाया जाता है। बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी बेहद ही खास होता है। इस दिन घर पर पार्टी रखी जाती है। अगर आप भी अपने घर पर पार्टी रख रहे हैं , तो आप इस दिन चॉकलेट केक बना कर मेहमानों को खुश कर सकते हैं।
सामग्री:
1 कप आटा
1 कप चीनी
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 कप आटा
1 कप दूध
1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका
1/4 कप कोको पाउडर
1 चम्मच वेनिला एसेंस
2 कप डार्क चॉकलेट
1 कप क्रीम
2 बड़े चम्मच मक्खन
1 टिन चेरी
वीडियो क्रेडिट- MasterChef Pankaj Bhadouria