इस तरह से घर में बनाएं शादी पार्टी जैसा बूंदी रायता, हर कोई करेगा तारीफ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-05 08:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के दिन चल रहे हैं ऐसे में सभी लोग महीं दही खाना पसंद करते हैं। वहीं इन दिनों में खाने के साथ अगर रायता मिल जाए तो खाने के स्वाद दोगुना हो जाता है। साथ ही शरीर को ठंडक भी पहुंचता है। ये पेट के लिए भी अच्छा होता है। पाचन शक्ति को भी बढ़ावा देता है। यूं तो रायता की कई सारी वैरायटी है जैसे मिक्स वेज रायता, खीरे का रायता, लॉकी का रायता पर बूंदे के रायते की तो बात ही कुछ और है। बूंदी का रायता सभी को पसंद होता है। लेकिन लोगों को अक्सर ये शिकायत रहती है कि, घर पर शादी पार्टी जीतना टेस्टी रायता नहीं बन पाता है। इसलिए आज हम एक बहतरीन रेसिपी लेकर आएं है जिसकी मदद से आप शादी पार्टी वाला बूंदी रायता घर पर बना कर तैयार कर सकती हैं।

सामग्री

  • दही -2 कप
  • बूंदी
  • लाल मिर्च पाउचर
  • हरी मिर्च बारीक कटी -1
  • रायता मसाला- 1 टीस्पून
  • जीरा- 1 चम्मच
  • चीनी- 1/4 टीस्पून
  • हरा धनिया- 2 टेबलस्पून
  • तेल -1 टेबलस्पून
  • नमक- स्वादअनुसार
  • वीडियो क्रेडिट- Shaluzlovebook Kitchen
Tags:    

Similar News