रेसिपी: अमृतसरी चिकन मसाला बनाने का आसान तरीका जानें, केवल कुछ ही मिनटों में घर में तैयार करें स्पेशल रेसिपी
- अमृतसरी चिकन मसाला से करें गेस्ट का स्वागत
- बाहर घूमने जा रहे हैं तो तैयार करें ये स्पेशल रेसिपी
- टेस्ट की लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोग अपने परिवार के साथ बाहर खाने का प्लान बनाते हैं या फिर घर पर ही परिवार के साथ गेट टू गेदर रखते हैं। रोज रोज एक जैसा खाना खाकर आप बोर हो गए हों और कुछ स्पेशल खाने का प्लान बना रहे हों। तो हम आपको एक शानदार रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह अमृतसरी चिकन मसाला है। वैसे तो आप सभी ने कई तरह से चिकन बना कर खाया होगा लेकिन, अमृतसरी चिकन मसाले का टेस्ट बेहद शानदार होता है। चिकन मसाला बनाने में बेहद आसान और खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। अगर आप पार्टी में इसे सर्व करते हैं तो यह मेहमानों का दिल जीत लेगी।
अगर आप भी इसे घर पर ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको अमृतसरी चिकन मसाला बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस रेसिपी में लगने वाली सामग्री के बारे में भी बताने जा रहे हैं। तो चलिए आप को बताते है, कि किस तरह घर पर अमृतसरी चिकन मसाला बनाया जा सकता है-
चिकन के मैरिनेशन के लिए चाहिए यह चीजें
चिकन-आधा किलो
अदरक-लहसुन का पेस्ट-2 चम्मच
दही-4 चम्मच
नमक-स्वादानुसार
प्याज-2 चम्मच (टुकड़ों में कटा हुआ)
नींबू का रस-1 चम्मच
धनिया पाउडर-1 चम्मच
जीरा पाउडर-1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच
ग्रेवी के लिए चाहिए यह चीजें
मक्खन-2 चम्मच
क्रीम-3 चम्मच
चीनी-आधा चम्मच
हरी मिर्च-1 (कटा हुआ)
टमाटर-4 से 5
नमक-स्वादानुसार
अदरक-1 चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Bhargain ka Chef