रेसिपी: इस करवा चौथ ट्राई करें ये 6 तरह के स्वादिष्ट लड्डू, बिना मेहनत के बन जाएंगे झटपट
- 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा करवाचौथ
- व्रत खोलने के लिए बनाएं टेस्टी लड्डू
- जानें 6 तरीके के लड्डू बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। करवा चौथ कल (20 अक्टूबर) धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उनकी कामयाबी के लिए व्रत रखती हैं। पूरे दिन व्रत रखने के बाद रात को चांद के सामने महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं। ज्यादार लोग करवा चौथ का व्रत पानी पीकर और कुछ मीठा खाकर तोड़ते हैं। लेकिन पूरे दिन व्रत रखने के बाद हिम्मत ही नहीं होती कि कुछ स्पेशल बनाया जाए।इसलिए आज हम आपके लिए स्वादिष्ट लड्डू बनाने की एक नहीं बल्कि 6 आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसे बनाने में बिलकुल मेहनत नहीं लगती। तो चलिए जानते हैं इन लड्डुओं को बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
पहले मीठे लड्डू के लिए
दूध - 1/4 कप
चीनी - 1/4 कप
ताज़ी क्रीम - 2 बड़े चम्मच
दूध पाउडर - 1/2 कप
सूखा नारियल - 1 कप
मिक्स फ्रूट जैम - थोड़ा
लाल चेरी
दूसरे मीठे लड्डू के लिए:
भुनी हुई सीमाई - 1 कटोरी
पारले-जी - 1 पैक
घी - 1 बड़ा चम्मच
चीनी पाउडर - 4 बड़े चम्मच
दूध - थोड़ा
मिक्स फ्रूट - थोड़ा
तीसरे और चौथे मीठे लड्डू के लिए:
मैरी बिस्किट - 2 पैक
घर का बना दूध - थोड़ा
सूखा नारियल - 3-4 बड़े चम्मच
मिल्क मेट - 3-4 बड़े चम्मच
लाल चेरी
पिघला हुआ चॉकलेट
डार्क चॉकलेट
पिस्ता - थोड़ा
पांचवें मीठे लड्डू के लिए
ओरियो बिस्किट - 2 पैक
दूध - थोड़ा
पिस्ता
मैंगो चॉकलेट
छठा मीठा लड्डू:
आम पापड़
हरी चेरी
क्रेडिट- Masala Kitchen