क्रिसमस स्पेशल: घर पर रखी है क्रिसमस पार्टी तो इस आसान रेसिपी से बनाएं स्वीट कॉर्न कटलेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल के अंत में ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार मनाया जाता है, जिसे हम सभी क्रिसमस डे के नाम से जानते हैं। ये त्योहार ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है। बहुत से लोग तो ईसाई ना होने के बावजूद क्रिसमस डे काफी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन वो अपने परिवार के संग चर्च जाते हैं, लंच और डिनर पर जाते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग अपने घरों में क्रिसमस डे के दिन पार्टी की पार्टी भी रखते हैं। ऐसे आज हम आपको क्रिसमस पार्टी के लिए एक शानदार रेसिपी बताने वाले हैं जिसका नाम है- स्वीट कॉर्न कटलेट। ये खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं, और इसे बनाना भी आसान होता है।
कॉर्न कटलेट बनाने के लिए
स्वीट कॉर्न - 2 नग
प्याज - 1 नग
शिमला मिर्च - 1/2 नग
गाजर - 1 नग
अदरक
लहसुन - 6 कलियाँ
हरी मिर्च - 2 नग
नमक - 1 चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
कश्मीरी मिर्च पाउडर - 2 चम्मच
जीरा पाउडर - 1 चम्मच
धनिया पाउडर - 1 चम्मच
गरम मसाला - 1 चम्मच
अमचूर पाउडर - 1 चम्मच
बेसन/बेसन -1 कप
चावल का आटा - 1/4 कप
धनिए के पत्ते
वीडियो क्रेडिट- HomeCookingShow