रेसिपी: बाहर के खाने से हो गए हैं बोर, तो इस गणतंत्र दिवस अपने घर में बनाए मुंबई स्टाइल स्ट्रीट फूड
- घर बैठे बनाए मुंबई स्टाइल वड़ा पाव
- गणतंत्र दिवस के मौके पर जरूर करें ट्राई
- मिनटों में तैयार हो जाएगी रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पाव भाजी मुंबई के स्ट्रीट्स पर बिकने वाली सबसे पॉपुलर फूड में से एक है, जिसे देशभर में हर कोई खाना पसंद करता है। आप भी घर बैठे इस डिश को बड़ी ही आसानी के साथ बना सकते है, जो झटपट बनकर तैयार भी हो जाएगी। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप इसे जरूर ट्राई कर सकते है। वड़ा पाव को रेस्टोरेंट या ऑनलाइन मंगवाने से बेहतर होगा कि आप अपने घर की किचन में मौजूद सामग्री की मदद से इसे बनाकर तैयार कर लें। जिसका टेस्ट बाजार में मिलने वाले वड़ा पाव से काफी स्वादिष्ट भी रहेगा। वहीं, गणतंत्र दिवस के दिन यदि आप आपने घर में कोई पार्टी या फैमली गेट टुगेदर फंक्शन की तैयारी कर रहे हैं । तो आपके हाथों से बना गए इस मुंबई स्टाइल वड़ा पाव की लोग तारिफ करते नहीं थकेंगे। आइए जानते हैं मिनटों में बनने वाली इस रेसिपी के बारे में
सामग्री -
कटे हुए आलू - 3
कटी हुई गाजर - 1
कटे टमाटर - 3
कटे हुए चुकंदर - 1
ताजा हरे मटर - 1 कप
पानी - 1/2 कप
नमक - 1 चम्मच
बटर - 2 चम्मच
तेल - 1 चम्मच
जीरा - 1 चम्मच
बारीक कटी हुई प्याज - 2
कटी हुई शिमला मिर्च - 1
कटी हुई मिर्च - 2
अदरक पेस्ट - 1 चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
पाव भाजी मसाला - 2 चम्मच
कसूरी मेथी - 1 चम्मच
लेमन जूस - 1/2 चम्मच
वीडियो क्रेडिट - CookwithParul