रेसिपी: नॉर्मल आलू का पराठा खाने का नहीं है मन, तो इस वीकैंड पर बनाएं अपने और घरवालों के लिए बिल्कुल ढाबा स्टाइल आलू का पराठा

  • नॉर्मल आलू के पराठे की जगह बनाएं नए तरीके का पराठा
  • घरवालों के लिए बिल्कुल ढाबा स्टाइल आलू का पराठा
  • आलू का पराठा बनाने की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-08 11:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम बस आ ही गया है। सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा नाश्ता कुछ बनता है तो वो है आलू का पराठा। लेकिन नॉर्मल आलू का पराठा खा खाकर बहुत ही बोरिंग लगता है। अगर आप भी कुछ नए तरीके का पराठा खाना चाहते हैं तो अपने घर में बनाएं नए तरीके से आलू का पराठा। इस मसाला आलू पराठे को बनाने में भी उतना ही मजा आता है जितना कि खाने में। चलिए जानते हैं इस मसाला आलू पराठा बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में विस्तार से। इस नाश्ते को आप अपने परिवारवालों के साथ वीकैंड्स पर बनाकर एंजॉय कर सकते हैं। 

मसाला आलू पराठा बनाने के लिए सामग्री

उबला आलू

कटा हुआ अदरक/हरी मिर्च

सौंफ

लाल मिर्च

गरम मसाला

धनिया पाउडर

जीरा पाउडर

कश्मीरी लाल मिर्च

जीरा

हींग

चाट मसाला

कसूरी मेथी

स्वादानुसार नमक

वीडियो क्रेडिट- CookwithParul

Tags:    

Similar News