हास्यजनक टिप्पणी: यूपी में तुअर दाल की सस्ती कीमत बताकर हसंने लगे योगी सरकार के मंत्री, बाद में सपा और कांग्रेस ने जमकर घेरा
- योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तुआर दाल की कीमत पर दिया बयान
- प्रदेश में तुअर दाल की कीमत को 100 रुपये प्रति किलो बताया
- कृषि मंत्री के बयान पर सपा और कांग्रेस ने कसा तंज
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अरह दाल के भाव आसमान छू रहे है। राज्य में अरहर दाल 200 से 250 को बीच बाजार में मिल रही है। इस बीच योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अरह दाल की कीमतों पर हास्यजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यूपी में तुअर दाल की वास्तविक कीमत 100 रुपये प्रति किलो है। इसके बाद वह जोर-जोर से हंसने लगे। इस बीच सोशल मीडिया पर सूर्य प्रताप शाही का तुअर दाल की कीमत वाले बयान का वीडियो भी सामने आया है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने योगी मंत्रिमंडल पर जमकर निशाना साधा है।
सपा सांसद ने एक्स पर ट्वीट कर कसा तंज
इस वीडियो पर सपा सांसद लालजी वर्मा ने तंज भरे अंदाज में एक्स पर कमेंट में लिखा, "100 रुपये किलो से ज्यादा दाल कही नहीं है। 100 रुपये किलो है दाल.." यूपी के कृषि मंत्री दाल का भाव बताकर प्रेस कांफ्रेंस में हंसने लगे तो जूनियर मंत्री ने भी यही किया। पत्रकारों ने पूछा कहां मिल रही है 100 रुपये किलो तो मंत्रीजी फिर हंसने लेग।" लगता है यूपी के माननीय कृषि मंत्री जी किसी और ग्रह पर रहते हैं इसीलिए इन्हें दाल का दाम मालूम नहीं है, इस समय अरहर की दाल 200 रुपये से लेकर 250 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।"
यूपी में तुअर दाल की कीमतों को सस्ता बताने वाले भाजपा नेता सूर्य प्रताप शाही के बयान पर सपा सांसद लालजी वर्मा ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी कैबिनेट में ये कैसे मंत्री है, जिन्हें तुअर दाल की कीमत के बारे में कुछ मालूम ही नहीं है। वह तुअर दाल की वर्तमान कीमत बताने के बजाए सबके सामने जोर-जोर से हंसने लगे। यह सुनने के बाद पत्रकारों ने तुरंत उनसे सवाल पूछा कि यूपी में 100 रुपये किलो दाल कहां मिल रही है, तो इस पर कृषि मंत्री ठहाके लगाने लगे।
कृषि मंत्रि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था बयान
सपा सांसद के अलावा कांग्रेस ने भी यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बयान पर तंज कसा है। इस पर यूपी कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट किया, "लोकसभा नतीजों ने इन लोगों को आटे तेल का भाव तो बता दिया। अगले विधानसभा चुनाव के नतीजे इनको दाल का भाव भी बता देंगे।"
बता दें, उत्तरप्रदेश के लोक भवन में कृषि मंत्री सूर्य शाही ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अरहर दाल की कीमत 100 रुपये किलो से अधिक नहीं है। इस पर पत्रकारों ने 100 रुपये में बिकने वाली दाल पर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए यूपी के कृषि मंत्री हंस पड़े। इस वीडियो पर सपा सांसद लालजी वर्मा ने जमकर हमला बोला है।