हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: क्या विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाएगी कांग्रेस? भूपेंद्र हुड्डा ने दिया जबाव

  • विनेश फोगाट के कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीदें बढीं
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया जबाव
  • 1 अक्टूबर को होना है मतदान, 4 को आएंगे नतीजे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-21 17:41 GMT

डिजिटल डेस्क, हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ विपक्षी दल कांग्रेस ने टिकट के लिए फाइनल करने की दिशा में कांग्रेस ने मंथन करना शुरू कर दिया है। इस बीच रेसलिंग सुपरस्टार विनेश फोगाट को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी या नहीं? इस सवाल का जवाब पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी एक पार्टी नहीं, बल्कि देश का होता है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपीए के शासन काल में सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था, उसी तरह विनेश को भी नॉमिनेट करना चाहिए। विनेश फोगाट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि राज्यसभा में उन्हें नॉमिनेट किया जाए।"

टिकट बंटवारे को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी को बराबर मौका देगी। वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया से विनेश को टिकट देने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमारे कोई लीडर ने किया है तो मुझे पता नहीं है। लेकिन अगर वो लड़ना चाहती हैं तो उनका स्वागत करेंगे। इतना मैं आपको जरूर कह सकता हूं।"

हरियाणा कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक के बाद दीपक बावरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "आज की बैठक में हमने टिकट वितरण के मुद्दे पर बातचीत की। परसों हमने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की थी जिसमें मल्लिकार्जु खरगे, राहुल गांधी और अजय माकन मौजूद थे। इस बात पर भी चर्चा हुई कि जिनकी भी पार्टी विरोधी गतिविधियां होंगी, उनका नाम भी स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रकाश में लाया जायेगा। परसों हमारी तीसरी बैठक होगी।"

बता दें कि 90 सीटों की हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। इसके नतीजों की घोषणा 4 अक्टूबर को होगा। 

Tags:    

Similar News