विधानसभा उपचुनाव: अमरवाड़ा में वोटिंग कल, कांग्रेसी से भाजपाई बने कमलेश शाह से धीरेन शाह का होगा मुकाबला, कुल 9 प्रत्याशी मैदान में

  • अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 10 जुलाई को होगा
  • कुल 332 बूथों में होगी वोटिंग
  • निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी हो गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 12:17 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कल बुधवार 10 जुलाई को मतदान होना है। इसके लिए मतदान दल पोलिंग बूथ पर पहुंच गया है। निर्वाचन आयोग ने  322 पोलिंग बूथ बनाए हैं। ईसी ने 11 पिंक मतदान केंद्र बनाए हैं।

आपको बता दें सोमवार शाम 5 बजे उपचुनाव का प्रचार थम गया था। पार्टियों ने जीतने के लिए जोरों-शोरों से प्रचार किया। बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने प्रचार के लिए पूरा जोर लगाया है।

332 बूथ पर 365 टीमें

बता दें छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर ने कल होने वाले अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मतदान की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कल कुल 332 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी। जहां हर बूथ के लिए टीम बनाई गई है। उनका कहना है कि कुछ वोटिंग सेंटर्स पर एक्स्ट्रा टीम बनाई गई हैं। ऐसे में अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कुल 365 टीमों का गठन हुआ है। बता दें 332 मतदान केंद्रों में से 11 सेंटर्स गुलाबी होंगे। पिंक बूथ पर महिलाओं को मतदान की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कई बूथ के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान दल को रवाना कर दिया है। साथ ही टीमों के ठहरने की भी तैयारी हो गई है।

त्रिकोणीय मुकाबला

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए हैं। जिनमें से मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच है। बता दें बीजेपी की तरफ से कांग्रेस से आए कमलेश शाह मैदान में खड़े हैं। कांग्रेस ने धीरन शाह पर भरोसा जताया है। वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से देवीराम भलावी उम्मीदवार हैं। कमलेश शाह के प्रचार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेंत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल थे। दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह के साथ कमलनाथ, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार से लेकर पूर्व सांसद नकुल नाथ जैसे दिग्गज नेताओं ने प्रचार-प्रसार किया। बता दें कल मतदान होगा। जिसके बाद 13 जुलाई को परिणाम घोषित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News