Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 02:31 GMT
Live Updates - Page 8
2024-05-20 02:53 GMT

फिल्म कलाकार फरहान अख्तर ने बहन जोया अख्तर के साथ किया मतदान, जान्हवी कपूर ने दिया वोट

भिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उनके अलावा अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी वोट डालने एक मतदान केंद्र पहुंची।  उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। 

2024-05-20 02:47 GMT

फैजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह ने डाला वोट

यूपी के फैजाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह ने अयोध्या के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "विकसित भारत, विकसित अयोध्या के लिए और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आज पूरे देश में सभी मतदान कर रहे हैं, बहुत विकास होना बाकी अभी तो अयोध्या का विकास शुरू हुआ है।"

2024-05-20 02:45 GMT

इस चुनाव में ज्यादा होगी वोटिंग, भारत की नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार किया मतदान

अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित रहे, मजबूत रहे और इसी को दिमाग में रखकर मैंने मतदान किया है। मुझे लगता है कि इस बार ज्यादा लोग मतदान करेंगे।"

2024-05-20 02:42 GMT

राजनीतिक दलों से मायावती की अपील, जनहित के मुद्दों को दें प्राथमिकता

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने मतदान कर दिया है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें। मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।"

2024-05-20 02:36 GMT

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने डाला वोट

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। 

2024-05-20 02:35 GMT

पांचवें चरण की वोटिंग हुई शुरू

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस फेज में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग भी आज ही हो रही है। पहले चरण में राज्य की 28  सीटों पर वोटिंग हुई थी। 

Tags:    

Similar News