Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 02:31 GMT
Live Updates - Page 4
2024-05-20 07:16 GMT

जम्मू-कश्मीर में शांति से चल रहा मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर लग रहीं वोटर्स की कतारें

पांचवे चरण में जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है। बारामूला के एसएसपी आमोद नागपुरे ने न्यूज एजेंसी को बताया, "बारामूला जिले में बहुत अच्छा मतदान हो रहा है। हर पोलिंग बूथ पर लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वोटर्स की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी विभागों के समन्वय की वजह से यह चुनाव ऐतिहासिक होगा और लोग उत्साहपूर्वक इसमें हिस्सा लेंगे।"

2024-05-20 07:11 GMT

देश में चल रही इंडिया गठबंधन की लहर - मीसा भारती

बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा है कि इस बार देश में इंडी गठबंधन की लहर चल रही है। पीएम मोदी की ओर से बीते 10 सालों में किया गया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। इस बार उनकी विदाई तय है।

2024-05-20 07:01 GMT

राहुल ने रायबरेली के पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में की पूजा

पांचवे चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस सांसद और रायबरेली सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने रायबरेली के प्रसिद्ध पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

2024-05-20 06:57 GMT

वोट डालने के लिए उमड़ा बॉलीवुड, मनोज तिवारी और अनिल कपूर समेत कई कलाकारों किया मतदान

सुबह 11 बजे तक भले ही वोटिंग परसेंटेज के मामले में महाराष्ट्र फिसड्डी रहा है। लेकिन, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। सुबह से ही बॉलीवुड स्टार्स वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और साथ लोगों से भी मतदान करने की अपील कर रहे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी, अभिनेता नाना पाटेकर, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, अक्षय कुमार, अनुपम खेर के साथ अभिनेत्री शबाना आजमी, दिव्या दत्ता, सान्या मल्होत्रा और जान्हवी कपूर वोट डालने के लिए पहुंचीं। अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, "ये सबसे बड़ा उत्सव है और सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। अगर आपने मतदान नहीं किया तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है।"

2024-05-20 06:48 GMT

'यह देश की दशा और दिशा बदलने वाला चुनाव' - प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोगों से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है, देश की दिशा और दशा बदलने वाला चुनाव है। नरेंद्र मोदी बार-बार कह रहे हैं वे 400 पार करना चाहते हैं क्योंकि वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं। संविधान का सरक्षण करने के लिए। भारी संख्या में वोट करें। नागरिकों को अपने अधिकारों के बारे में मैं याद दिलाना चाहूंगी और अपना वोट डालने की अपील करूंगी।"

2024-05-20 06:42 GMT

हुबली में लॉकेज चटर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच कथित रूप से झड़प हुई। लॉकेट चटर्जी टीएमसी वर्करों पर आरोप लगाते हुए कहा, वे लोग खुद को टीएमसी का एजेंट बता रहे हैं और पोलिंग बूथ पर बैठे हैं। उनके पास किसी तरह का पहचान पत्र भी नहीं था और वह लोगों से टीएमसी को वोट देने का बोल रहे हैं।  

2024-05-20 06:27 GMT

प्रियंका गांधी ने याद दिलाए कांग्रेस के वादे, अमेठी और रायबरेली के लोगों से की भावुक अपील

पांचवे चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के चुनावी वादे याद दिलाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आपके एक वोट से -  गरीब परिवार की महिला के खाते में सालाना एक लाख रुपए आएंगे, हर नागरिक को 25 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी, युवाओं को सालाना एक लाख की अप्रेंटिसशिप मिलेगी, SC/ST/OBC को उचित भागीदारी मिलेगी और आपका एक वोट देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा।' कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'सभी देशवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट देश को महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाएगा और देश को मजबूत करेगा।'

अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने रायबरेली के लोगों से खास अपील की। उन्होंने कहा, 'रायबरेली और अमेठी के मेरे प्रिय परिवारजनो! 'सेवा के सौ साल' का सुनहरा इतिहास कहता है कि आप हमेशा लोकतंत्र और संविधान के लिए खड़े रहे। आपने हमेशा सेवा, समर्पण, संघर्ष और शहादत की पवित्र भावना का साथ दिया। आपकी जागरूकता पर हमें गर्व है। आप जन गण मन की वह शक्ति हो जिसके सामने झूठ का बड़े से बड़ा मायाजाल नाकाम हो जाता है। आप भटकावे की राजनीति को आईना दिखाते हुए ​उंगलियों पर गिना देते हैं कि किसने कितना काम किया और किसने सिर्फ बरगलाने की राजनीति की। आज अपनी इस जागरूकता को जनादेश में बदलने का समय है। भारी से भारी संख्या में मतदान करें और पूरे देश को ये संदेश भेजें कि आप लोकतंत्र, संविधान और विकास की सकारात्मक राजनीति के साथ हैं।'

2024-05-20 06:11 GMT

सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम गति से हो रहा मतदान

चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक पांचवें चरण में कुल 23.66 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 32.70 फीसदी बंगाल में जबकि सबसे कम 15.93 फीसदी महाराष्ट्र में मतदान हुआ। इसने अलावा यूपी में 27.76, झारखंड में 26.18, लद्दाख में 27.87, बिहार में 21.11, जम्मू-कश्मीर में 21.37 और ओडिशा में 21.07 फीसदी मतदान हुआ।

इसके अलावा ओडिशा की 35 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 21.07 फीसदी मतदान हुआ। वहीं झारखंड की गांडेय और यूपी की लखनऊ ईस्ट पर हो रहे उपचुनाव में क्रमश: अब तक 24.02 और 22.48 फीसदी मतदान हुआ। 

2024-05-20 05:57 GMT

विकसित, सुरक्षित और समृद्ध भारत के लिए वोट करें - सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में डाला वोट। मतदान करने के बाद उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की। बीजेपी सांसद ने कहा, "मैं देश के सभी नागरिकों से कहना चाहूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी। विकसित भारत, सुरक्षित भारत, समृद्ध और गौरवान्वित भारत के लिए वोट करें।''

2024-05-20 05:54 GMT

उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ वोट डाला

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेट आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई के पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। 

Tags:    

Similar News