Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.5 और यूपी में सबसे कम 52.74 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-26 02:15 GMT
Live Updates - Page 2
2024-04-26 10:53 GMT

नरसिंहपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने किया मतदान, लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की

होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरसिंहपुर जिले के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने किया मतदान। इस दौरान सभी ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।

1. प्रहलाद सिंह पटेल

कैबिनेट मंत्री व नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रातः 7:00 बजे नरसिंहपुर नगर के शंकराचार्य वार्ड के एमएलबी स्कूल बूथ क्र.194 मे प्रथम मतदाता के रूप में अपना मतदान किया

2. राव उदय प्रताप सिंह

कैबिनेट मंत्री व गाडरवारा विधायक राव उदय प्रताप सिंह ने सुबह 11:00 बजे विधानसभा तेंदूखेड़ा मे ग्रह ग्राम लोलरी के बूथ क्र 44 मे मतदान किया

3. कैलाश सोनी

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने प्रातः 9:30 बजे करेली नगर के लक्ष्मी नारायण वार्ड के बूथ क्रमांक 109 में मतदान किया

4. अभिलाष मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने प्रातः 8:00 बजे तेंदूखेड़ा विधानसभा मे अपने ग्रह ग्राम बिलहरा के बूथ क्र.33 मे मतदान किया

5. तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल

तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने सुबह 7:30 बजे विधानसभा तेंदूखेड़ा मे गृह ग्राम रीछा के अंतर्गत बीतली मतदान केंद्र क्र 147 में मतदान किया

2024-04-26 10:50 GMT

रीवा में मां को मुखाग्नि देने के बाद मतदान करने पहुंचा बेटा

रीवा लोकसभा के ग्राम डढ़वा निवासी बूटी देवी की मृत्यु के बाद बेटे सुभाष द्विवेदी ने मुखाग्नि दिया। इसके बाद सुभाष द्विवेदी गांव के मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे और कहा की एकमत देश के भविष्य का निर्माण करता है मैंने अपने दायित्व का निर्वाहन किया हैl

2024-04-26 10:41 GMT

उत्तर-पूर्वी राज्यों में जमकर मतदान कर रहे लोग, 3 बजे तक मणिपुर, त्रिपुरा और असम में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा (68.9 फीसदी) में हुआ। वहीं सबसे कम यूपी में 44.13 फीसदी वोटिंग हुई है।

देखें तीन बजे तक किन राज्यों में कितनी वोटिंग हुई..

      राज्य - मतदान (प्रतिशत में)

  • असम - 60.32%
  • बिहार - 44.24%
  • छत्तीसगढ़ - 63.92%
  • जम्मू-कश्मीर - 57.76%
  • कर्नाटक - 50.93%
  • केरल - 51.64%
  • मध्य प्रदेश - 46..50%
  • महाराष्ट्र - 43.01%
  • मणिपुर - 68.48%
  • राजस्थान - 50.27%
  • त्रिपुरा - 68.92%
  • उत्तर प्रदेश - 44.13%
  • पश्चिम बंगाल - 60.60%

औसत: 54.68%

2024-04-26 09:53 GMT

बंगाल में भिड़े बीजेपी अध्यक्ष और टीएमसी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर मतदान के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। हालांकि सुरक्षाबलों के होने के चलते मामला बहस से आगे नहीं बढ़ा। मजुमदार जिस बालूरघाट सीट से उम्मीदवार और वर्तमान सांसद हैं वहां के एक पोलिंग बूथ के पास उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित होने पर ऐतराज जताया, जिस पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गो बैक के नारे लगाए।

2024-04-26 09:48 GMT

छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने की खुदखुशी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक जवान 34वीं बटालियन ए कंपनी में पदस्थ था। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में तैनात इस जवान को छत्तीसगढ़ चुनाव ड्यूटी में भेजा गया था। 

2024-04-26 09:42 GMT

केंद्रीय मंत्री अश्विन चौबे ने किया मतदान, उम्मीदवार न बनाए जाने पर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के भागलपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वहीं पार्टी की ओर से इस चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे कोई टीस नहीं है, मैं 10 साल सरकार में रहा। 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है। मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे.पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं।"

2024-04-26 09:33 GMT

जयंत चौधरी ने मथुरा में डाला वोट

एनडीए गठबंधन में शामिल आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी ने मथुरा में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है, 10 साल के कार्यों को देखा है और वे उससे प्रभावित हुए हैं... महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें हम उनके साथ हैं।" बता दें कि इस सीट बीजेपी ने एक बार फिर हेमा मालिनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

2024-04-26 09:29 GMT

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कनकपुरा में डाला वोट

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कनकपुरा के एक मतदान केंद्र में वोट डाला

2024-04-26 09:28 GMT

साउथ सुपरस्टार यश ने बेंगलुरु में किया मतदान

केजीएफ फिल्म से पूरे भारत में प्रसिद्धि पाने वाले साउथ सुपरस्टार यश ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र में वोट डाला।

2024-04-26 09:25 GMT

हिंसा ग्रस्त मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है। राजधानी इंफाल के कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Tags:    

Similar News