महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: जयंत पाटील की जीवनी, जानिए इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जयंत पाटील कौन है?

  • इस्लामपुर विधानसभा सीट में 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है
  • 20 नवंबर को मतदान, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे
  • बीते तीन विधानसभा चुनावों में एनसीपी के जयंत राजाराम पाटील की जीत हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 13:34 GMT

डिजिटल डेस्क, इस्लामपुर। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इस्लामपुर विधानसभा सीट में 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इस्लामपुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

 

इस्लामपुर विधानसभा सीट से एनसीपी एसपी ने जयंत राजाराम पाटील , एनसीपी ने निशीकांत प्रकाश भोसले पाटील , और बीएसपी ने अमोल विकास कांबले को चुनावी मैदान में उतारा है। एनसीपी एसपी और एनसीपी दोनों ही दलों के बीच कड़ा मुकाबला है। 2009 , 2014 व 2019 में यहां से एनसीपी के जयंत राजाराम पाटील की जीत हुई थी। एक तरह से ये कहा जा सकता है इस सीट पर पाटील का कब्जा है।

इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र सांगली जिले के अंतर्गत आती है। इस्लामपुर विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद 2009 के विधानसभा चुनाव में अस्त्तित्व आई है। 62 वर्षीय जयंत पाटील के पिताजी का नाम राजाराम अनंत पाटील है। उनका निवास स्थल राजारामनगर पोसेत सखाराले वलवा जिला सांगली है। उनकी पत्नी का नाम शैलजा पाटील है। उनकी गहिणी है, उनका व्यवस्या खेती भी है। जयंत विधायक भी है। योग्यता की बात की जाए तो जयंत पाटील ने बीई, वीजेटीआय भी किया हुआ है।

Tags:    

Similar News