Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.5 और यूपी में सबसे कम 52.74 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-26 02:15 GMT
Live Updates - Page 3
2024-04-26 08:14 GMT

दोपहर एक बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, एमपी में 39.96 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 54.47 फीसदी और महाराष्ट्र में सबसे कम 31.77 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 53.09, बंगाल में 47.29, असम में 46.31, जम्मू-कश्मीर में 42.88, राजस्थान में 40.39, केरल में 39.26, मध्यप्रदेश में 39.96, कर्नाटक में 38.23, यूपी में 35.73, बिहार में 33.80 और महाराष्ट्र में 31.77 फीसदी मतदान हुआ। 

2024-04-26 08:05 GMT

107 साल की वृद्धा ने किया मतदान

खुजराहो लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र में 107 साल की सरमनिया बाई राजपूत ने मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला।

 

2024-04-26 07:53 GMT

वीडी शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद वीडी शर्मा ने पन्ना जिले के अजयगढ़ पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। 

2024-04-26 07:50 GMT

विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट, फिर गई ससुराल

सतना के उचेहरा से मतदान के प्रति उत्साह दिखाने वाली एक बेहतरीन तस्वीर सामने आई है। उचेहरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिथौराबाद अंतर्गत अतरवेदिया गांव में रोशनी कुशवाहा पिता कैदीलाल कुशवाहा की रात में बरात आई थी। आज सुबह शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई होने वाली थी तब रोशनी ने परिजनों से कहा कि वो पहले वोट डालेगी,फिर ससुराल जायेगी। परिवार वालों ने बेटी की भावनाओं का सम्मान किया और दुल्हन के वेश में ही अपने पति नीरज कुशवाहा के साथ पोलिंग बूथ क्रमांक 176 पर पहुंच वोटिंग किया। इसके बाद धूमधाम से कंचनपुर कोठी के लिए विदाई हुई। सभी लोगों ने रोशनी की सराहना की है।

2024-04-26 07:40 GMT

एमपी में सबसे ज्यादा होशंगाबाद में वोटिंग

मध्यप्रदेश सुबह 11बजे तक 28.15 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा होशंगाबाद और सबसे कम रीवा लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.15 फीसदी मतदान हुआ। 6 सीटों में से सबसे ज्यादा होशंगाबाद लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। वहीं सबसे कम रीवा लोकसभा सीट पर हुआ।

इतना हुआ मतदान

  1. होशंगाबाद - 32.40 प्रतिशत
  2. सतना - 30.32 प्रतिशत
  3. खजुराहो - 28. 14 प्रतिशत
  4. टीकमगढ़ - 26.96 प्रतिशत
  5. दमोह - 26.84 प्रतिशत
  6. रीवा - 24.46 प्रतिशत 

2024-04-26 07:13 GMT

सतना में वोटिंग जारी, मतदान को लेकर लोगों में नजर आ रहा उत्साह

सतना लोकसभा सीट पर वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 

2024-04-26 07:09 GMT

दुल्हन ने विदाई से पहले किया मतदान

खजुराहों लोकसभा सीट के में आने वाले कटनी की विधानसभा बहोरीबंद के ग्राम अगौध की नवविवाहिता माधवी यादव ने विदाई के पहले किया मतदान। माधवी का विवाह 25 अप्रैल की रात को हुआ है। माधवी ने 26अप्रैल को अपनी विदाई के पूर्व अगौध ग्राम के मतदान केन्द्र क्रमांक 285 में मतदान करने के बाद अपने ससुराल पन्ना जिले के डुहली ग्राम के लिए विदा हुईं।

2024-04-26 07:06 GMT

सतना बीजेपी प्रत्याशी गनेश सिंह ने किया मतदान

सतना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गनेश सिंह ने मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी वोट करने पहुंची।

Tags:    

Similar News