केंद्रीय मंत्री अश्विन चौबे ने किया मतदान, उम्मीदवार न बनाए जाने पर कही ये बात
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के भागलपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वहीं पार्टी की ओर से इस चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे कोई टीस नहीं है, मैं 10 साल सरकार में रहा। 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है। मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे.पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं।"
#WATCH भागलपुर, बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/1tS9e7oV7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
#WATCH भागलपुर, बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "मुझे कोई टीस नहीं है, मैं 10 साल सरकार में रहा। 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है... मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे.पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं..."… https://t.co/Fe3jbeBPM5 pic.twitter.com/Ms9FqDEDC1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024