Loksabha Electon 6th Phase Voting Live Update: शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने किया मतदान, महिलाओं से की वोट करने की अपील
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।"
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अपना मतदान किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Cy4Ll1INQ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।" https://t.co/S1z516TUq1 pic.twitter.com/5rF3r204pu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट किया।
#WATCH दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/38mu2Gj6xg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने वोट किया
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने दिल्ली के मतदान केंद्र पर वोट दिया। मतदान करने के बाद रेहान ने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। मैं सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करने का अनुरोध करता हूं।" वहीं मिराया वाड्रा ने कहा, "बाहर आकर वोट करें। बदलाव का हिस्सा बनें।"
दिल्ली: #LokSabhaElections2024 के छठे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया। pic.twitter.com/PUdfiRv8MV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। मैं सभी युवाओं से संविधान बचाने और सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करने का अनुरोध करता हूं।"कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया… pic.twitter.com/1OCdsKBgkb— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
शराब नीति मामले बीजेपी के आरोप बेबुनियाद - सौरभ भारद्वाज
#WATCH दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बहुत बड़ी बात है। प्रधानमंत्री ने मान लिया कि शराब नीति के तथाकथित मामले में एक भी सबूत नहीं मिला इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? आपके पास इतनी बड़ी-बड़ी एजेंसी है। 500 से ज्यादा जगहों पर आपने छापे मारे फिर भी एक सबूत नहीं… https://t.co/UlQyI1ounS pic.twitter.com/SA8ckhlTuh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
सुबह 9 बजे तक 10.82 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा और ओडिशा में सबसे कम मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर हो रहे चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.82 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 16.54 और सबसे कम ओडिशा सीट पर 7.43 फीसदी वोटिंग हुई है। इनके अलावा यूपी में 12.33, झाऱखंड में 11.74, बिहार में 9.66, दिल्ली में 8.94, जम्मू-कश्मीर में 8.89 और हरियाणा में 8.31 फीसदी मतदान हुआ।
आप नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने डाला वोट
#WATCH दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डाला। pic.twitter.com/yzjq5pqPSR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
#WATCH दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डाला। pic.twitter.com/FLKtwKLRY1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने झारखंड की राजधानी रांची के एक मतदान केंद्र में वोट किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का सबसे पावन अवसर है। लोग अपने मतों से शासन में कौन रहेगा, उसका भविष्य तय करते हैं। हमें मतदान करना चाहिए और मतदान के द्वारा अपने प्रतिनिधि का चयन करें।" बता दें कि छठे फेज में झारखंड की चार सीट गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुर और रांची में चुनाव हो रहा है।
#WATCH रांची, झारखंड: मतदान करने के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, "यह लोकतंत्र का सबसे पावन अवसर है...लोग अपने मतों से शासन में कौन रहेगा, उसका भविष्य तय करते हैं...हमें मतदान करना चाहिए और मतदान के द्वारा अपने प्रतिनिधि का चयन करें..."… pic.twitter.com/4WX7S0bwzP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
ओडिशा के पुरी में ईवीएम हुई खराब, बिना मतदान किए वापस लौट रहे मतदाता
छठे चरण में ओडिशा की पुरी सीट के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम काम नहीं कर रही है। इस मामले पर बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने कहा, "ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा।" वहीं ईवीएम के न चलने की वजह से कई लोग बिना मतदान किए ही वापस चले गए।
#WATCH पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, "ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा..." pic.twitter.com/23xhlFDGBG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
VIDEO | "Machine (EVM) is not working. Higher authorities have been contacted. It's a long process. Mock polling will be done again before actual voting starts again. It will take time. People are disappointed a bit and returned home, they will come again, " says Returning… pic.twitter.com/GjzshANtry
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए अपना मतदान किया। pic.twitter.com/5nK39XHI39
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, पीडीपी कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती जेल में बंद करने का लगाया आरोप
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में जम्मू-कश्मीर की आनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है। इस बीच इस सीट से पीडीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बिना किसी कारण के जेल में बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंंने इसमें उपराज्यपाल समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका होने का दावा करते हुए कहा, "कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है। इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है। आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप ये सब कर रहे हैं। जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है।" जानकारी के मुताबिक अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई हैं।
VIDEO | Jammu and Kashmir: PDP president Mehbooba Mufti staged a protest outside Bijbehara Police Station in Anantnag.“Our PDP polling agents are being targeted and being arrested. We are asking the reason but they aren’t saying anything. If they are so afraid of me going to… pic.twitter.com/1A0TlHgqUd
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
#WATCH अनंतनाग: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है...इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं...उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है...आपने कहा था कि स्वतंत्र और… pic.twitter.com/ec30HRmyzr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024