धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, पीडीपी कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती जेल में बंद करने का लगाया आरोप
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में जम्मू-कश्मीर की आनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है। इस बीच इस सीट से पीडीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बिना किसी कारण के जेल में बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंंने इसमें उपराज्यपाल समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका होने का दावा करते हुए कहा, "कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है। इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है। आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप ये सब कर रहे हैं। जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है।" जानकारी के मुताबिक अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई हैं।
VIDEO | Jammu and Kashmir: PDP president Mehbooba Mufti staged a protest outside Bijbehara Police Station in Anantnag.“Our PDP polling agents are being targeted and being arrested. We are asking the reason but they aren’t saying anything. If they are so afraid of me going to… pic.twitter.com/1A0TlHgqUd
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
#WATCH अनंतनाग: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है...इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं...उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है...आपने कहा था कि स्वतंत्र और… pic.twitter.com/ec30HRmyzr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024