केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में, जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह के इलाके में करेंगे रैली
- बिहार में अमित शाह
- शाह की रैली
डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (गुरुवार) को बिहार आ रहे हैं। ये लखीसराय में एक जनसभा करेंगे। इससे पहले उनका लखीसराय के अशोकधाम में पूजा अर्चना करने का भी कार्यक्रम है। जिस क्षेत्र में शाह जनसभा को संबोधित करेंगे वह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां के सांसद जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह है जबकि लखीसराय के विधायक विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शाह की यह रैली काफी मायने रखती है। बताया जाता है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शाह लखीसराय पहुंचने के बाद सबसे पहले अशोकधाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद करीब 2:30 बजे लखीसराय के गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे, जहां वे रैली को संबोधित करेंगे।
इसके बाद शाह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास जाएंगे, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र को लेकर रणनीति पर विचार करेंगे। बिहार में सरकार से हटने के बाद शाह लगातार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। पिछले वर्ष सितंबर में शाह ने मुस्लिम बहुल इलाका किशनगंज से लोकसभा चुनाव के मुहिम की शुरुआत की थी। भाजपा की नजर उन सभी सीटों पर हैं, जहां जदयू के सांसद हैं।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|