चुनावी चर्चा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल आएंगे

  • विधानसभा चुनाव 2023
  • दूसरी सूची के बाद दौरा
  • आगामी रणनीति को लेकर चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-28 03:51 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल आएंगे। भोपाल पहुंचकर शाह बीजेपी की कोर टीम के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। डबल इंजन सरकार की तर्ज पर लड़े जाने वाले चुनाव की कमान इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है। चुनावी हलचलों को देखते हुए बीजेपी नेता अमित शाह मध्यप्रदेश में ताबड़तोड यात्रा , दौरे और मीटिंग कर रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक शाह दौरे के दौरान 39 विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची के बाद संगठन की नब्ज टटोलेंगे । साथ ही आगे की चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे। इससे पहले बीजेपी नेता अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल आए थे, उस दौरान शाह ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शिवराज सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था। 20 अगस्त से पहले शाह का 29 जुलाई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आए थे, अगले दिन 30 जुलाई को इंदौर पहुंचे थे। इससे पहले 26 जुलाई को भोपाल आए थे। 

Tags:    

Similar News