स्वाति मालीवाल मारपीट केस: जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ी, तीस हजारी कोर्ट ने 16 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई
- राज्यसभा से सांसद है बिभव कुमार
- सीएम भवन में मारपीट का आरोप
- सीएम केजरीवाल के निजी सचिव थे बिभव कुमार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल मारपीट केस में जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। तीस हजारी कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्टने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 16 जुलाई तक बढ़ा दी है।
आपको बता दें सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और अभद्रता करने का आरोप है। आरोप है कि कुमार ने उच्च सदन की सांसद मालीवाल के साथ सीएम भवन में मारपीट की। बिभव कुमार की गिनती सीएम केजरीवाल के करीबियों में होती है।आपको बता दें बिभव और केजरीवाल दोनों ही अलग-अलग मामलों के लिए जेल में हैं।
बिभव ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का भी रुख किया, लेकिन कोर्ट ने कुमार को कोई राहत नहीं दी। आपको बता दें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिभव कुमार को कोर्ट में पेश किया गया। आपको बता दें 13 मई को सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर सांसद मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में 18 मई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बिभव कुमार फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।