लोकसभा चुनाव 2024: 'वो बीआर अंबेडकर के संविधान की जगह आरएसएस का संविधान लाना चाहते हैं', कांग्रेस नेता ने एनडीए के 400 पार के नारे पर बोला बड़ा हमला
- जयराम रमेश ने बीजेपी पर बोला हमला
- 400 पार के नारे की बताई सही वजह
- इंडिया गठबंधन के बहुमत से चुनाव जीतने का किया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। 19 अप्रैल से शुरू होने वाला यह चुनावी महासमर 1 जून को समाप्त होगा। इस महामुकाबले को जीतने के लिए सत्ता और विपक्षी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी नीत सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से जहां इस चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें लाने का दावा किया जा रहा है तो वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस सत्ता परिवर्तन की बात कह रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए के 400 पार नारे पर बड़ा हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी नेताओं के संविधान में बदलाव वाले बयानों पर कहा कि वो यह सब जानबूझकर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस पर विप्लव देब बयान देते हैं। फिर बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े और ज्योति मिर्धा इस पर बयानबाजी करते हैं। कांग्रेस नेता ने इन सभी को पीएम मोदी कठपुतली बताते हुए कहा कि वह इन सभी से ऐसे बयान दिलवा रहे हैं।
बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये सभी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान बदलना चाहते हैं। बाबा साहेब ने संविधान में पंथ निरपेक्षता और सामाजित न्याय की बात की है लेकिन पीएम मोदी इस बदलकर आरएसएस की विचारधारा वाला संविधान लाने के लिए 400 सीट जीतना चाहते हैं। उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस द्वारा 20 साल पहले का इतिहास दोहराने की भी बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा, साल 2004 के लोकसभा में भी हम राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव हारे थे लेकिन इसके कुछ महीनों बाद हुए लोकसभा चुनाव में हमने जीत हासिल की थी। यही इतिहास 20 साल बाद दोबारा दोहराया जाएगा।