लोकसभा चुनाव 2024: ओडिशा में भी बीजेपी का रास्ता साफ! बीजेडी के साथ हो सकता है गठबंधन
- बीजेपी के साथ आ सकती है बीजेडी
- गठबंधन पर अभी फाइनल मुहर लगाना बाकी
- बीजेपी-बीजेडी के साथ आने से कांग्रेस बनेगी मुख्य विपक्षी पार्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में बीजेपी ने 21 लोकसभा सीटों वाले ओडिशा में भी तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, ओडिशा में बीजेपी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल के बीच गठबंधन होना लगभग फाइनल माना जा रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इसी बैठक के दौरान बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की अंतिम रूपरेखा तय हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, एक हफ्ता पहले ही दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है।
सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगना बाकी
सूत्रों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और बीजेडी के बीच सीटों बंटवारे को लेकर भी बातचीत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, BJD राज्य की 13 से 14 पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। वहीं, बीजेपी को 6 से 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो राज्य की 147 विधानसभा सीटों पर भी दोनों पार्टियां चुनाव लड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में बीजेडी 95 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, बीजेपी 46 से 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगले एक-दो दिनों में बीजेपी- बीजेडी के बीच गठबंधन को लेकर औपचारिक ऐलान हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, 15 मार्च तक चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इस दौरान आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी ऐलान कर सकता है। ओडिशा में इस समय में बीजेडी सरकार है। वहीं, बीजेपी राज्य की विपक्षी पार्टी के रूप में है। अगर इन दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होता है तो इनका मुकाबला राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस से होगा।