शपथ ग्रहण समारोह: मोदी 3 सरकार के मंत्रियों की आ गई सूची, मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे सदस्यों को पहुंचे कॉल, देखिए किसे पहुंचा कॉल

  • दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र
  • जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान
  • जयंत चौधरी,अनुप्रिया पटेल, शिवराज के पास भी पहुंचा कॉल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-09 08:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आज मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। आज शाम को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। पीएम की शपथ के साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। आयोजन से पहले एनडीए के उन सांसदों के पास फोन कॉल पहुंचे जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा, उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र बना होगा।

मंत्री परिषद में शामिल हो रहे सदस्यों से मिलेंगे मोदी

नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद में शामिल होने जा रहे सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे।  

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक अमित शाह,  राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है। आइए आपको बताते हैं कि अब तक कितने सांसदों के पास मंत्री पद की शपथ के लिए फोन गया है।

इन्हें जा चुका है फोन कॉल

राजनाथ सिंह- बीजेपी

नितिन गडकरी -बीजेपी

अमित शाह- बीजेपी

ज्योतिरादित्य सिंधिया-    बीजेपी

शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी

पीयूष गोयल -बीजेपी

रक्षा खडसे -बीजेपी

जितेंद्र सिंह -बीजेपी

राव इंद्रजीत सिंह -बीजेपी

मनोहर लाल खट्टर -बीजेपी

मनसुख मंडाविया-     बीजेपी

अश्विनी वैष्णव -बीजेपी

शांतनु ठाकुर- बीजेपी

जी किशन रेड्डी -बीजेपी

हरदीप सिंह पुरी- बीजेपी

बंडी संजय -बीजेपी

बीएल वर्मा -बीजेपी

किरेन रिजिजू -बीजेपी

अर्जुन राम मेघवाल- बीजेपी

रवनीत सिंह बिट्टू- बीजेपी

सर्वानंद सोनोवाल -बीजेपी

शोभा करंदलाजे -बीजेपी

श्रीपद नाइक -बीजेपी

प्रह्लाद जोशी- बीजेपी

निर्मला सीतारमण- बीजेपी

नित्यानंद राय- बीजेपी

कृष्णपाल गुर्जर -बीजेपी

सीआर पाटिल -बीजेपी

पंकज चौधरी-     बीजेपी

सुरेश गोपी -बीजेपी

सावित्री ठाकुर -बीजेपी -

गिरिराज सिंह- बीजेपी

गजेंद्र सिंह शेखावत- बीजेपी

मुरलीधर मोहल -बीजेपी

अजय टमटा-  बीजेपी

धर्मेंद्र प्रधान -बीजेपी

हर्ष मल्होत्रा -बीजेपी

प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे गुट)

रामनाथ ठाकुर-     जेडीयू

ललन सिंह -जेडीयू

मोहन नायडू-     टीडीपी

पी चंद्रशेखर पेम्मासानी- टीडीपी

चिराग पासवान -एलजेपी (आर)

जीतनराम मांझी-   हम

जयंत चौधरी -आरएलडी

अनुप्रिया पटेल- अपना दल (एस)

चंद्र प्रकाश (झारखंड)- आजसू

एचडी कुमारस्वामी जेडी- (एस)

रामदास आठवले- आरपीआई

Tags:    

Similar News