राज्यसभा चुनाव: भारतीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का किया ऐलान
- 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव
- अगले महीने की 3 सितंबर को चुनाव होगा।
- अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 11:41 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। बुधवार को चुनाव आयोग ने कहा कि 9 राज्यों की खाली हुई 12 राज्यसभा सीटों के लिए अगले महीने की 3 सितंबर को चुनाव होगा।
चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगीअधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।
आपका बता दें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई।