मणिपुर में डबल इंजन की सरकार हिंसा रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही : बघेल
- मणिपुर हिंसा पर बोली छत्तीसगढ़ सीएम बघेल
- बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना
- हिंसा न रोक पाने की कही बात
डिजिटल डेस्क, रायपुर। मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मणिपुर जल रहा है और 90 दिन होने के बावजूद डबल इंजन की सरकार हिंसा रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही है।
विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए (इंडिया) द्वारा मणिपुर हिंसा का जायजा लेने के लिए भेजे गए दल पर सत्तारूढ़ दल द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि अगर वे दल भेजें तो ठीक और अगर विपक्षी दल ऐसा करें तो उसे दिखावा कहते हैं, अगर यह दिखावा है तो भाजपा कमेटी बनाकर कहीं क्यों भेजती है, वे कमेटी बनाकर छत्तीसगढ़ में जाएं तो ठीक है और यदि इंडिया टीम बनाकर जाएं तो दिखावा है।
बघेल ने आगे कहा, 90 दिन हो गए हैं, मणिपुर जल रहा है और हिंसा रोकने का डबल इंजन की सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है, अब वह बहाना ढूंढ रही है चीन का, इसका मतलब यह है अगर आप हालात सुधार नहीं सकते तो दूसरे पर दोेष मढ़ दो और अगर दोेष चीन का है तो उसे रोकने का काम भी आपका है। अगर चीन इस तरह की हरकतें करवा रहा है, तो यह भारत सरकार की नाकामी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|