सस्पेंस बरकरार: 'बीजेपी में कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद थे और हैं...' सियासी अटकलों के बीच तजिंदर सिंह बग्गा का दावा!
- कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज
- कमलनाथ की ओर से अभी तक नहीं की गई है आधिकारिक पुष्टि
- बीजेपी में कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद थे और हैं- बीजेपी नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। इस बीच दिल्ली में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि कमलनाथ के लिए कभी भी बीजेपी के दरवाजे नहीं खुले हैं।
रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा, 'बहुत से मित्रों के फ़ोन आ रहे है और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं । मैंने उनसे फ़ोन पर भी कहा है और यहां भी कह रहा हूं कि सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े ना खुले थे ना खुले हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं।'
एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए तजिंदर बग्गा ने कहा, 'मैंने वरिष्ठ नेताओं से बात की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद हैं। मैं भी हमेशा से कमलनाथ के खिलाफ रहा हूं। हालांकि, उनके बेटे बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो मुझे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है।'
बग्गा ने आगे कहा, 'कमलनाथ 1984 के सिख दंगों के आरोपी हैं। उनके खिलाफ कई गवाह मौजूद हैं। मैंने आठ दिन का अनशन किया तब जाकर कमलनाथ के खिलाफ एसआईटी जांच शुरू की गई। रकाबगंज गुरुद्वारा सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की याद में बनाया था। जिसे जलाने के पीछे उस (कमलनाथ) व्यक्ति का हाथ हैं।'
कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें तेज हैं। हालांकि, अभी तक कमलनाथ ने इस बात पर मुहर नहीं लगाई है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल कोई निर्णय सामने नहीं आया है। कमलनाथ की भी अभी तक बीजेपी से बातचीत नहीं हुई है। लेकिन अटकलें तेज हैं कि कमलनाथ बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं।